कामना सम्बंधित गीता सूत्र


कामना के सम्बन्ध में जो कुछ भी पिछले अंक में बताया गया है
उनसे सम्बंधित कुछ गीता सूत्रों को , हम
यहाँ ले रहे हैं ।
सूत्र - 2.55 , 2.70 , 2.71

कामना रहित ब्यक्ति स्थिर - प्रज्ञ होता है और स्थिर प्रज्ञता साधाना की
आखिरी स्थिति होती है ॥

सूत्र - 6.2 , 6.4
भोग से अनासक्त योगी , कामना - संकल्प रहित , योग में आरूढ़ होत्ता है ,
यहाँ इस बात को समझ लें की
संकल्प और कामना का गहरा रिश्ता होता है ॥

सूत्र - 18.2
कर्म यदि बिना कामना के हो रहा हो तो ऐसा कर्म संन्यासी बनाता है ॥

गीता के छः सूत्रों को , इस दिवाली पर मेरे तरफ से एक प्यार के रूप में , आप को भेट ॥

===== ॐ =====

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध