तंत्र और योग --15
सहस्त्रार चक्र सहस्त्रार चक्र उस स्थान के चारों तरफ होता है जहां ब्राहमण लोग चोटी रखते हैं । इस चक्र की तुलना द्वारिका तीर्थ से करते हैं , अब आप देखें एक जीव वैज्ञानिक की बाते , जिनको नोबेल पुरष्कार मिल चुका है ----- John Eccles an austrailian nobel prize winner in neuro science in 1963 says --- Consciousness is an extra cerebral located within the human skull where orthodox hindus keep there crest . This is the area where fusion of consciousness takes place with the physical brain and this area is konwn as supplementary motor area . consciousness servives even after the death of the physical brain . इस जीव वैज्ञानिक की बातें ऐसी हैं जैसे यह वैज्ञानिक नहीं गीता-योगी है । सहस्त्रार को द्वारिका क्यों कहते हैं ? द्वारिका शब्द द्वार से बना है , वह द्वार जहां से एक तरफ भोग संसार दीखता है और दूसरी ओर परम का आयाम जो अरब सागर की लहरों में गूंजते ॐ के माध्यम से देखा जा सकता है । आज जो द्वारिका है वह वह सातवीं द्वारिका है , इसके पहले छः द्वारिका समुद्र में समा चुके हैं । कनाडा के प्रशिद्...