Posts

Showing posts with the label अज्ञानी कौन है ?

गीता अमृत - 19

गीता श्लोक - 7.27 श्लोक कहता है - इच्छा , द्वेष , द्वन्द एवं मोह से प्रभावित ब्यक्ति अज्ञानी होते हैं और गीता श्लोक - 5.10 - 5.11 कहते हैं -- क्षेत्र - क्षेत्रज्ञ , भोग - योग , भोगी - योगी को न समझनें वाले लोग अज्ञानी होते हैं .....अब आप इन चार गीता सूत्रों पर अपनी बुद्धि को जितना चाहें उतना लगाएं - जितनी गहरी सोच होगी उतनी गहरी बात सामनें आएगी । गीता सूत्र - 7.27 में इच्छा , द्वेष एवं द्वन्द अहंकार - राजस गुण के समीकरण के तत्त्व हैं और मोह है - तामस गुण का मूल तत्त्व । गीता सूत्र - 6.27, 2.52 को जब आप एक साथ देखेंगे तो आप को पता चलेगा -- राजस - तामस गुण प्रभु के मार्ग में सबसे बड़ी रुकावट हैं । गीता ज्ञान की परिभाषा गीता सूत्र - 13.2 में देते हुए कहता है - वह जो क्षेत्र - क्षेत्रज्ञ का बोध पैदा करे - ज्ञान है और गीता आगे यह भी कहता है -- कामना - मोह [ राजस गुण - तामस गुण ] अज्ञान की जननी हैं [ गीता - 7.20, 18.72 - 18.73 ] , अब आप गीता के विज्ञान को समझें की गीता आप को किधर ले जाना चाह रहा है ? इच्छा [ कामना ] , द्वेष , द्वन्द में राजस गुण में अहंकार ऊपर परिधि पर होनें से द...