गीता अमृत - 64
गीता श्लोक - 18.40 पृथ्वी , देवलोक एवं अन्य सर्वत्र ऐसा कोई सत नहीं जिस पर गुणों का असर न हो । गीता श्लोक -7.12, 7.13 में प्रभु श्रीकृष्ण कहते हैं ..... तीन गुण एवं उनके भाव मनुष्य को प्रभु से दूर रखते हैं । तीन गुण एवं उनके भाव प्रभु से हैं और प्रभु स्वयं गुनातीत - भावातीत है । गीता के इसी अध्याय में आगे प्रभु कहते हैं [ गीता श्लोक -7.14 - 7.15 ] ....... तीन गुणों की माया जिसको मैं बनाया हूँ , बड़ी दुस्तर है , माया में उलझा ब्यक्ति कभी भी प्रभुमय नही हो सकता । अब आप सोचना - यहाँ गीता गुण - मनुष्य एवं प्रभु का जो सम्बन्ध दे रहा है , कितना पेचीदा है । माया से माया में सब हैं , माया में सीमित ब्यक्ति प्रभु की ओर रुख नहीं कर सकता फिर प्रभुमय कैसे हुआ जाए ? गीता श्लोक - 2.16 में प्रभु कहते हैं - सत भावातीत है अर्थात माया में जीनें वाला ब्यक्ति कभी सत को नहीं समझ सकता । गीता की कुछ बाते आप नें यहाँ देखी , अब आप अपनें बुद्धि के आधार पर सोंचे , प्रभु [ सत ] से कैसे भरा जा सकता है ? असत से असत में हम हैं , भोग से भोग में हम हैं , माया से माया में हम हैं और हमें पहुँचना है योग में , सत में ए...