Posts

Showing posts from 2015

अपनें रंग में बनें रहिये

Image

कुण्डलिनी और मूलाधार चक्र साधना

Image

तामस गुणकी बृत्तियाँ

Image

कुण्डलिनी का जगना

Image

प्रलय क्या है

Image

ध्यान संकेत - 19 तत्त्वों की उत्पत्ति

Image

गीता श्लोक : 15.13

Image

ध्यान संकेत 18

Image
टाइम स्पेस से पूर्व क्या था

गीता में दो पल - 20

Image

गीता में दो पल - 19

1- भागवत : 4.22 > धन एवं बिषयका चिंतन पुरुषार्थका नाशक है और ज्ञान - विज्ञानसे दूर रखता है । 2 - भागवत : 2.1 > एक घडी ज्ञान भरा जीवन भोग भरे 200 सालके जीवनसे अधिक प्रीतिकर होता है । 3- भागवत : 3.36 > साधनसे भक्ति ,भक्तिमें वैराग्य और वैराग्यसे ज्ञानकी प्राप्ति होती है । 4- भागवत : 2.1 > वैराग्य अर्थात गुण तत्त्वों के सम्मोहन से परे का जीवन । 5- भागवत : 6.5 > बिना भोग अनुभव वैराग्य में पहुँचना कठिन है । 6- भागवत : 11.19 > ज्ञान : प्रकृति , पुरुष , अहंकार , महतत्त्व , 11 इन्द्रियाँ ,5 तन्मात्र , 5 महाभूत आदि को समझना ज्ञान है और इन सबके होनें का कारण ब्रह्म है ,ऐसी समझ विज्ञान है । 7- गीता : 13.2 : क्षेत्र - क्षेत्रज्ञका बोध ज्ञान है । 8- गीता : 4.38 > कर्म -योगसे ज्ञानकी प्राप्ति होती है । 9- गीता : 4.10 : ज्ञान वह जो प्रभु में बसेरा बनाए । 10 - गीता : 7.19 > कई जन्मोंकी तपस्याका फल है ज्ञान प्राप्ति । 11- गीता : 7.3 > हजारों लोग ध्यान करते हैं ,उनमें एकाध सिद्धि प्राप्ति करते हैं और सिद्धि प्राप्त लोगों में कोई एक तत्त्व ग्यानी होता है । 12- गीत

गीता में दो पल - 18 - दशांगुल न्याय क्या है ?

# अहँकारके अस्तित्वको दशांगुल न्याय में देखते हैं ।   * दशांगुल न्याय कहता है कि पृथ्वीके चारों तरफ ब्रह्माण्डके 07 आवरण निम्न प्रकार से हैं ।  * 1- पृथ्वी चारों तरफ से पानी घिरी है और पानी पृथ्वी से 10 गूना है । *2- पानीके चारों तरफ है अग्नि जी पानी से 10 गूना है ।  * 3 - अग्नि अपनें से 10 गूँने वायु से घिरा हुआ है।  * 4 - वायु अपनेंसे 10 गूँने आकाशसे घिरी है।  <> 5- आकाश चारों तरफ से अपनें से 10 गूँनें अहँकार आवरणसे घिरा है ।  ♂ 6 - अहँकार से 20 गूना है महत्तत्त्व का आवरण ।  ♀7 - महत्तत्त्वसे 10गूना है अब्यक्तका आवरण ।  ** अब्यक्तको ही मूल प्रकृति कहते हैं ।  ## यहाँ से अहँकारके सम्बन्ध में सोचा जा सकता है । ~~~ॐ~~~

गीता में दो पल - 17 अहंकार - 1

# अहंकार क्या है ? #  *भागवत : 3.26 में कपिल मुनि द्वारा दी गयी अंतः करणकी परिभाषाको हम पहले देख चुके हैं । कपिल कहते हैं -- बुद्धि ,अहंकार , मन और चित्तको मिला कर अतः करण बनता है । * अंतः करणके एक तत्त्व बुद्धिको हम गीता के माध्यम से देख चुके हैं और अब देखते हैं दूसरे तत्त्व अहंकारको ।  <> अहंकारके प्रभावमें मैं और मेराका भाव हर पल मनुष्यमें गूंजता रहता है ।  <>अहंकारको समझनेंके लिए यहाँ हम दो सन्दर्भोंको देखनें जा रहे हैं --  <> 1 : भागवत में ब्रह्मा ,मैत्रेय ,कपिल और प्रभु कृष्णके तत्त्व -ज्ञान और ---  <> 2 : दशांगुल न्यायके माध्यमसे अहंकरके आकरको भी समझते हैं । <> 1: भागवत : 2.4+2.5+3.5+4.6+3.26+11.24 में 230 श्लोकों में ब्रह्मा ,मैत्रेय , कपिल और प्रभु कृष्ण के तत्व -ज्ञान से हमें निम्न सार मिलता है ।  1.1: माया पर कालका प्रभाव महत्तत्त्व की उत्पत्ति करता  है ।  1.2: महत्तत्त्व पर काल का प्रभाव तीन प्रकार के अहंकारों की उत्पत्ति करता है ।  1.3: सात्विक अहंकार से मन ,राजसअहंकार से प्राण , बुद्धि और इन्द्रियों की उत्पत्ति होती है।  1.4: तामस अहंकार पर क

गीता में दो पल - 16 (अन्तः करण - 1 )

* गीता श्लोक : 6.23 में योगकी परिभाषा - दुःख संयोग वियोगः के रूप में और पतंजलि योग सूत्र में चित्त बृत्ति निरोधः केंरूप में हमनें गीता दो पल - 14 और 15 में देखी ।  * चित्त का हमारे सुख - दुःख की अनुभूतियों से गहरा सम्बन्ध  है । आइये ! चलते हैं ,चित्त के रहस्य को बुद्धि स्तर पर  समझनें ।  * कपिल मुनि ,कर्मद ऋषिके पुत्र अपनीं माँ स्वायम्भुव मनु ( पहले मनु : एक कल्प में 14 मनु होते हैं । इस समय इस कल्पके सातवें मनु श्राद्ध देव जी हैं ) की पुत्री देवहूतिको मोक्ष प्राप्ति हेतु सांख्य -दर्शन में कह रहे हैं :---  भागवत : 3.26.14 : बुद्धि ,अहंकार ,मन और चित्त - इन चार तत्वों से अन्तः करण है । # अन्तः करणको समझनें हेतु हमें इन चार तत्वोंको समझाना होगा लेकिन इसके पहले हम अन्तः करणकी बृत्तियाँ को देखते हैं ।  #* भागवत : 3.26 : कपिल मुनि कहते हैं :---  संकल्प , निश्चय , चिंता और अभिमान ,ये हैं अन्तः करणकी बृत्तियाँ ।  ** अब देखते हैं अन्तः करणके पहले तत्त्व , बुद्धिको ।  * बुद्धिके लिए गीता : 2.41+2.66+7.10 + 18.29 - 18.35 श्लोकोंको देखें ।  * निर्गुण बुद्धि ( गीता : 7.10 ) परमात्मा है [ बुद्ध

गीता में दो पल - 15

गीतामें दो पल -14 में योगकी दो परिभाषाएं देखनेंको मिली ; एक गीता - 6.23 में कृष्णकी जो कहता है ," दुःख संयोगवियोगः योगः " और दूसरी परिभाषा थी पतंजलि - योग सूत्रकी जहाँ पतंजलि कहते हैं ," चित्त बृत्ति निरोधः योगः "। * आइये ! देखते हैं चित्त और दुःखके सम्बन्ध को :------  # दो शब्द दिखते हैं - मन और चित्त । बहुत भ्रम है इन दो शब्दों में । ज्यादातर लोग इन दो शब्दोंको एक दूसरेके पर्यायवाची रूपमें प्रयोग करते हैं ।  * भागवतमें अंतः करणके चार तत्त्व दिए गए हैं - मन , बुद्धि ,अहंकार और चित्त ।  # भागवत : 10.6.42> यहाँ शुकदेव जी कहते हैं , पञ्च महा भूत + पञ्च तन्मात्र + 10इन्द्रियों + पञ्च प्राण +मन और बुद्बिका केंद्र है , चित्त । पांच प्रकार की वायुओं - प्राण वायु + अपान वायु+ ब्यान वायु - उदान वायु और समान वायुको प्राण कहते है ।  << कुछ और जानकारी अगले अंक में >>  ~~~ ॐ ~~~

गीतामें दो पल -14

गीता श्लोक : 6.23 " दुःख संयोग वियोगम् योग सज्ज्ञितं " * गीता अध्याय - 6 में 47श्लोक हैं और श्लोक 6.35 - 6.36 में अर्जुन मन शांत रखनें के उपायों को समझना चाहते हैं । * गीता अध्याय - 6 उनके लिए उपयोगी है जो अभ्यास - योग से ध्यानकी गहराई में उतारना चाहते है । ** प्रभु योगकी परिभाषा किस तरह दे रहे हैं ? आप इस परिभाषा को आधार बना कर ध्यान में डूब सकते हैं । ध्यानका प्रारम्भ गीतासे करना उत्तम है लेकिन इतनी सी बात समझनी भी जरुरी है , ध्यानका अंत ही अनंत है । ** पतंजलि योगसूत्र कहते हैं :--- "चित्त बृत्ति निरोधः सः योगः " और कृष्ण कह रहे हैं :--- " दुःख संयोग वियोगः सः योगः " ऐसी ग्रंथियोंको धीरे - धीरे खोलना जो दुःख ऊर्जाका श्राव करती रहती हैं , योग कहलाता है । चित्तकी बृत्तियाँ क्या हैं ? इस बातको आगे देखेंगे । ~~~ॐ ~~

गीता में दो पल - 13

बिषयकी पकड़ बिषयकी आसक्ति ही भोग सम्मोहन की उर्जा है । बिषयका आकर्षण दुखों की जननी है - ययाति: भागवत: 9.19 । इन्द्रिय बिषय ( क्षर भावः ) अधिभूत हैं -भागवत :3.6 + गीता : 8.3 - 4 । बिषय -आसक्ति सत्संग से मिटती है : भागवत : 1.7 । आसक्ति रहित कर्म समत्व - योग है । समत्व योगी ब्रह्म वित् होता है : गीता : 5.19 । ब्रह्म वित् प्रभुका पर्यायवाची शब्द है । ~~~ ॐ ~~~

नारायण क्या है ?

# वह जो :---- * सबका कारण है पर स्वयं कारण रहित है ** स्वप्न , जागृति , सुसुप्ति और समाधि में द्रष्टा होता है ----- # नारायण है ।। * यह ब ात भागवत में 5 वें योगीश्वर राजा निमि को बता रहे हैं । ** नारायणकी यह परिभाषा बुद्धि - योगका बिषय है ।। ## सोच - सोच से सोच से परेके आयाममें यह सूत्र पहुंचाता है । ~~~ ॐ ~~~

गीता में दो पल - 12

* असुर और योगी में क्या फर्क है ? * असुर वैर - भाव के आधार पर जिस गति को प्राप्त करता है , उस गति को भक्त प्यार से प्राप्त जार लेता है । * असुर प्रभुको अपनें अधीन रखनें हेतु तप करता है और योगी ,प्रभुका गुलाम बनें रहनें केलिए तप करता है । * असुरकी तपस्या सम्राट बननेंके लिए होती है और भक्तकी तपस्या गुलाम बनें रहनेंके लिए होती है । * अपना -अपना का जाप करते - करते मनुष्य स्वयं पराया बन जाता है - इसे कहते हैं , प्रभु की माया । * प्रभु का भक्त माया का द्रष्टा होता है और असुर माया का गुलाम । ~~~ ॐ ~~~