गीता में दो पल - 18 - दशांगुल न्याय क्या है ?

# अहँकारके अस्तित्वको दशांगुल न्याय में देखते हैं । 
 * दशांगुल न्याय कहता है कि पृथ्वीके चारों तरफ ब्रह्माण्डके 07 आवरण निम्न प्रकार से हैं ।
 * 1- पृथ्वी चारों तरफ से पानी घिरी है और पानी पृथ्वी से 10 गूना है । *2- पानीके चारों तरफ है अग्नि जी पानी से 10 गूना है । 
* 3 - अग्नि अपनें से 10 गूँने वायु से घिरा हुआ है।
 * 4 - वायु अपनेंसे 10 गूँने आकाशसे घिरी है।
 <> 5- आकाश चारों तरफ से अपनें से 10 गूँनें अहँकार आवरणसे घिरा है । 
♂ 6 - अहँकार से 20 गूना है महत्तत्त्व का आवरण ।
 ♀7 - महत्तत्त्वसे 10गूना है अब्यक्तका आवरण । 
** अब्यक्तको ही मूल प्रकृति कहते हैं ।
 ## यहाँ से अहँकारके सम्बन्ध में सोचा जा सकता है । ~~~ॐ~~~

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध