Posts

Showing posts with the label एक बार ही सही ----

गीता में क्या है ?

गीता कब लिखा गया ...... गीता को लिखनें वाला कौन है ? .... इन प्रश्नों में ऐसे लोग उलझते हैं , जो ...... तर्क के बाहर निकलना नहीं चाहते ॥ दो बातें हैं ...... तर्क , और ..... समर्पण ॥ जो बुद्धि से कुछ कमजोर है , वह प्रारम्भ में समर्पित हो जाता है , और जो ..... बुद्धि के धनी हैं , वे थकनें के बाद समर्पण में पहुँचते हैं ॥ गीता का लेखक चाहे कोई भी रहा हो लेकीन वह ...... पूर्ण रूप से बुद्धि का धनी ब्यक्ति रहा होगा ॥ गीता के शब्दों को देखिये ----- योगी , सन्यासी , कर्म - योगी , सांख्य - योगी , ज्ञान - योगी , बैरागी , स्थिर - प्रज्ञ , ... कुछ इस प्रकार के शब्दों की श्रृंखला है , और दूसरी श्रृंखला है ..... आसक्ति , काम , कामना , क्रोध , लोभ , मोह , भय , आलस्य और अहंकार जैसे शब्दों की , और .... योग- युक्त , ब्रह्म युक्त , तत्ववित्तु , गुनातीत , परा भक्त , कुछ ऐसे भी शब्द हैं ॥ कुछ ऐसे शब्द हैं जैसे - प्रकृति , पुरुष , आत्मा , जीवात्मा , ब्रह्म , माया , परमेश्वर , क्षेत्र और क्षेत्रज्ञ ॥ अलजबरा [ बीज गणित ] में एक अध्याय है - पर्मुतेसन और कम्बिनेसन का जिसमें गिनतियों के जोड़ों को लेकर अनुमान