बुद्धि योग गीता - 09
गीता श्लोक - 01 धृत राष्ट्र कह रहे हैं अपनें साथी संजय से ------- धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में हमारे और पांडू के पुत्र युद्ध की कामना से इकठ्ठे हुए हैं , वे क्या कर रहे हैं ? धृत राष्ट्र जी एक अंधे ब्यक्ति हैं उनकी मदद के लिए संजय जी उनके साथ हैं । धृत राष्ट्र से रहा नहीं जा रहा , उनके अन्दर जिज्ञाशा उमड़ रही है , यह जाननें के लिए की युद्ध - क्षेत्र में अभी युद्ध क्यों नहीं प्रारम्भ हो पाया । यहाँ हमें मात्र एक बात पर सोचना है , और वह है ....... महा भारत युद्ध होनें से पहले कुरुक्षेत्र धर्म क्षेत्र कैसे था ? आज जहां कुरुक्षेत्र है उसे आजादी से पूर्व गीता के अलावा और कौन जानता था ? श्री गुलजारी लाल नंदा जी वर्त्तमान कुरुक्षेत्र का विकाश करवाए और आज एक गाँव से तीर्थ बन गया है । कुरुक्षेत्र में जब आप पहुंचेंगे तो वहाँ दो नाम आप को मिलेंगे ; एक कुरुक्षेत्र और दूसरा थानेश्वर । थानेश्वर राजा हर्षवर्धन की राजधानी थी । यहाँ के शिव मंदिर पर लगभग दसवी सताब्दी के अंत नें अफगान के एक राजा नें आक्रमण किया था क्यों की वहाँ काफी धन भरा पडा था । थानेश्वर ४१ शक्ती पीठों में से एक है लेकीन कुरुक्षेत्र क...