Posts

Showing posts with the label देखना क्या होता है ?

एक यात्रा

मनोरंजन यात्रा सुननें में आ रहा है की बाबा राम देव जी साहिब अगले चुनाव में अपनी पार्टी बना कर लोक सभा की लगभग सभी सीटों पर अपनें उम्मीदवार खडा करेंगे । वर्तमान की ब्यवस्था गुरूजी को भा नहीं रही , देश में राम राज्य स्थापित करनें का एक यही बिकल्प शायद गुरूजी को दिख रहा होगा । मैं बहुत छोटा तो न था , यह संभवतः संन १९६० के आस - पास की बात होगी , उस समय मैं मिडल स्कूल में रहा हूंगा । काशी में उस समय एक महान योगी थे - करपात्री जी महाराज, जो संकाराचार्यों की नियुक्तियों में अहम् भूमिका निभाते थे । हमारे पिताजी कई बार भारत आजादी के सम्बन्ध में जेल जा चुके थे लेकीन आजादी के बाद वे पूर्ण गांधीवादी का जीवन जिए ; स्वयं अपना कपड़ा अपनें द्वारा सूत तैयार करके बनाते थे और राजनीति से काफी दूर अपनें को रखा था लेकीन हर इलेक्सन में लोग उनके पास आते जरुर थे । करपात्री जी का कर ही उनका बर्तन था अर्थात भोजन पात्र उनका हाँथ थे । गुरूजी अपनें आखरी समय में लोगों की राय में आ कर अपनी एक पार्टी बनाई - राम राज्य परिषद और उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में अपनें लोगों को इलेक्सन में खड़ा किया लेकीन उनमें से कोई ज...