Posts

Showing posts with the label कर्म - त्याग समीकरण

गीता मर्म - 14

गीता सूत्र - 18.2 कर्म , कामना , कर्म - फल एवं त्याग समीकरण प्रभु कह रहे हैं ------ [क] जिस कर्म में कामना न हो वह कर्म संन्यासी कर्म है ...... [ख] जिस कर्म में कर्म - फल की सोच न हो , वह कर्म , त्यागी बनाता है ...... कर्म एक सहज माध्यम है जो एक तरफ भोग से जोड़ता है और दूसरी तरफ प्रभु का द्वार भी दिखाता है । भोग में जो आसक्त हुआ , उसकी पीठ प्रभु की ओर हो जाती है और जो भोग में उदासीन हुआ उसे प्रभु का द्वार खोजना नहीं पड़ता , उसका हर कदम उधर ही उठता है । संन्यासी और त्यागी शब्द भोगी के शब्द हैं अतः इनको बुद्धि से समझना जरुरी है ---- कर्म करनें वाला जब यह समझता है की ..... [क] मैं तो निमित्त मात्र हूँ , मैं तो साक्षी हूँ , मैं तो द्रष्टा मात्र हूँ , कर्म करनें वाला , गुण हैं , तब वह सन्यासी होता है । संन्यासी का अर्थ है , भोग - तत्वों की पकड़ में न आना । [ख] कर्म करता के कर्म में जब भोग तत्वोंकी पकड़ नहीं होती तब भोग तत्वों का वह करता , त्यागी कहलाता है । संन्यास एवं त्याग कर्म योग की दो ऎसी दशाएं हैं जो कर्म - योग सिद्धि पर एक साथ स्वयम घटित होती हैं । गीता सूत्र - 4.38 कहता है .... योग...