Posts

Showing posts with the label भागो नहीं

गीता मर्म - 01

गीता श्लोक - 5.6 योग में बिना उतरे सन्यासी बनना कष्ट प्रद होता है । योग में उतरना अपनें बश में है , योग को अपनाना अपनें हाँथ में है , और जैसे - जैसे योग का रस मिलनें लगता है , संन्यास - त्याग स्वयं घटित होते हैं । संन्यास किसका ? और त्याग किसका ? वह त्याग त्याग नहीं जिसमें अहंकार की बॉस हो , त्याग स्व का कृत्य नहीं , यह साधना में स्वयं घटित होता है । कहते हैं - एक हाँथ से दो और दुसरे हाँथ को पता तक न चले , यह है , त्याग । त्याग और संन्यास पर्याय बाची शब्द हैं । संन्यास भी स्व घटित घटना है । जैसे - जैसे योग गहराता है , भोग की पकड़ ढीली होनें लगती है और भोग तत्वों की ओर पीठ होनें लगती है जिसको संन्यास का आगमन कह सकते हैं । योग के फल के रूपमें ज्ञान मिलता है [ गीता सूत्र - 4.38 ] जिसकी ऊर्जा से त्याग एवं संन्यास घटित होता है । घर , परिवार ताथा जिमेदारियों से भाग कर साधू वेश धारण करके भीख मागना , संन्यास नहीं है , यह एक मनो वैज्ञानिक रोग है । सूफी एवं झेंन फकीरों को आसानी से खोजना संभव नहीं , सत फकीर पानें के लिए स्वयं को रूपांतरित करना पड़ता है । क्या पता रेलवे स्टेशन पर चाय बनानें वाला को...