सांख्य में कारण , कार्य और करण
यहाँ सांख्य दर्शन आधारित सृष्टि रहस्य को आप देख रहे हैं । वेदांत दर्शन में माया - ब्रह्म , सांख्य में प्रकृति - पुरुष रहस्य सामानांतर रहस्य हैं , केवल शब्दों में अंतर है ।श्रीमद्भागवत पुराण स्कन्ध - 2 , 3 और 11 में क्रमशः ब्रह्मा , मैत्रेय , कपिल मुनि ( सांख्य दर्शन के आदि मुनि ) और प्रभु श्री कृष्ण की सृष्टि उत्पत्ति रहस्य को बताया गया है । भागवत में वर्णित सृष्टि रहस्य ईश्वरकृष्ण रचित सांख्य कारिकाओं में वर्णित सृष्टि रहस्य (जैसा यहाँ स्लाइड में दिखाया जा रहा है ) जैसा ही हैं लेकिन कुछ बदलाव भी देखा जा सकता है ।
अगले अंक में कारण , कार्य और दो प्रकार के करण को आप देख सकेंगे ।
Comments