गीता में सांख्य शब्द - 2

 

🔼 सांख्य और गीता नाम से पहले अंक में गीता के 06 अध्यायों के ऐसे 13 श्लोकों की सूची दी गयी है जिनमें किसी न किसी रूप में सांख्य शब्द दिखता है ।

▶️ उन 13 श्लोकों में से पहला श्लोक : 2.39 ऊपर स्लाइड में दिया गया है ।

➡️ देखिये , स्लाइड को और बुद्धि योग के लिए सांख्य शब्द के प्रयोग को जबकि बुद्धियोग का केंद्र आत्मा - ब्रह्म - परमात्मा है और सांख्ययोग का आधार प्रकृति - पुरुष हैं ।। ॐ ।।

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है