गीता में सांख्य शब्द - 3
👌 गीता , भागवत पुराण एवं अन्य शास्त्रों में जहाँ भी सांख्य शब्द प्रयोग किया गया है वहाँ उसे बुद्धि के पर्यायवाची के रूप में प्रयोग किया गया है ।
👌 सांख्य दर्शन को समाप्त करने की पूरी कोशिश की गयी लेकिन फिर भी इसकी चमक सर्वत्र दिखती ही है , उसे छिपाना संभव न हो सका ।
👌यहाँ गीता में सांख्य शब्द के प्रयोग को केवल इस लिए दिखाया जा रहा है जिससे आप सच्चाई को समझने की ओर चल सकें ।
💐 आगे चल कर हम सांख्य दर्शन में ईश्वर कृष्ण रचित 72 कारिकाओं को भी एक - एक करके देखने का यत्न करते रहेंगे , यदि आप मूल सांख्य के प्रेमी हैं तो मेरे साथ बने रहें।
// ॐ //
Comments