सांख्य कारिका - 1 हिंदी भाषान्तर - 1
आचार्य ईश्वर कृष्ण द्वारा रचित 72 सांख्य कारिकाओं को गीता तत्त्व विज्ञान में देखने का प्रयाश प्रारम्भ किया जा रहा है । इस श्रृंखला में सभीं कारिकाओं का सरल हिंदी भाषान्तर देने की कोशिश की जायेगी। आशा है हमारा साथ बना रहेगा ।
⬆️ऊपर आज कारिका - 1 को प्रस्तुत किया गया है । इसके भाग - 2 में 03 प्रकार के दुखों को देखा जायेगा अगले अंक में ।
Comments