सांख्य में तीन प्रकार के दुःख कौन से है ?

 

★ कारणों के आधार पर सांख्य दुःख को तीन भागों में निम्न प्रकार से बाटता है 👇

1⃣  अपने दुःख का कारण हम स्वयं हो सकते हैं ।

2⃣ दुःख का कारण कोई अन्य जीव हो सकता है ।

3⃣ दुःख प्राकृतिक घटनाओं से  भी मिल सकता है ।

🐧 अब ऊपर दी गयी स्लाइड पर निगाह डालते हैं 🔼

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है