प्रभु श्री कृष्ण और संख्या - 18
प्रभु श्री कृष्ण और संख्या - 18
● महाभारत में 18 पर्व हैं
★ श्रीमद्भागवत पुराण में 18,000 श्लोक हैं
◆ जरासंध मथुरा पर 18 बार आक्रमण किया
● गीतामें 18 अध्याय हैं
◆ महाभारत युद्ध 18 दिन चला
● युद्ध में 18 अक्षौहिणी सेनाएं भाग ली
और अब आगे ⬇️
● एक अक्षौहिणी में 21870 रथ और इतने ही हाँथी थे ।
● ऊपर की संख्या 21870 के अंकों के जोड़ को देखिये ( 2 + 1 + 8 +7 + 0 = 18 ) ; है , न मजेदार गणित !
● घुड़सवारों की संख्या 65,610 थी अब इस सांख्य के अंकों के योग को देखें ( 6 + 5 + 6 + 1 + 0 = 18 ) , यह गणित भी कैसी लगी , आपको !
● पैदल योद्धाओं की संख्यस 1, 09, 350 थी , अब इस संख्या के अंकों के जोड़ को देखिये ( 1 + 0 + 9 + 5 + 0 = 18 ) ; है , न मजेदार गणित !
🌷रथ , हांथी , घुड़सवार और पैदल सैनिकों की संख्यायों में 1:1:3:5 का अनुपात था ।
अब इसे भी देखें ⤵️
🌷 महाभारत युद्ध में 18 अंक के गहरे राज में 1 + 8 = 9 अर्थात 9 ग्रह की छाया को भी समझ लें 🌷
Comments