प्राणायाम के सम्बन्ध में प्रभु श्री कृष्ण की कुछ और बातें

 प्राणायाम के सम्बन्ध में श्रीमद्भागवत पुराण स्कन्ध - 11 में प्रभु श्री कृष्ण उद्धव जी को निम्न बातें बता रहे हैं।

ज्ञानयोगी उद्धव जी देखने में कृष्ण जैसे ही दिखते हैं और मथुरा में प्रभु के सलाहकार हैं । देवताओं के पुरोहित श्री बृहस्पति जी के शिष्य उद्धव जी निराकार ब्रह्म के उपासक हैं और कृष्ण की छाया जैसे कृष्ण के साथ रहते हैं ।

कृष्ण - उद्धव वार्ता भागवत : 11.7 - 11.29 के मध्य 1030 श्लोकों में है । साकार प्रभु का निराकार उपासक की तत्त्व ज्ञान सम्बंधित यह वार्ता उपासना का श्रोत है।



Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध