गीता तत्त्वम् दो

गीता के मूल तत्त्व

पिछले अंक में गीता के मूल तत्त्वों के नामों से आप का परिचय हुआ और अब देखते हैं गीता के मूल तत्त्व पुरुष , परमात्मा एवं ब्रह्म संज्ञाओं से जिसकी ओर गीता इशारा करता है /

पुरुष,परमात्मा एवं ब्रह्म

गीता में कुल 700 [ 701] श्लोक हैं [ अध्याय – 13 के प्रारंभिक श्लोक के साथ कुल 701 श्लोक हैं ] जिनमें 574 श्लोक प्रभु श्री कृष्ण के हैं जिनका सम्बन्ध सीधे अर्जुन के प्रश्नों के उत्तरों से है / प्रभु के 574 श्लोकों में लगभग 80 श्लिक ऐसे हैं जीके माध्याम से प्रभु स्वयं को एवं साकार – निराकार परमात्मा को ब्यक्त किया है /

प्राकृति एवं पुरुष ये दो तत्त्व हैं सांख्य – योग के , जिनको माया एवं ब्रह्म के रूप में देखा जा सकता

है / गीता में सांख्य , न्याय , मिमांश , वेदान्त , वैशेषिका सब कुछ है और सब कुछ होनें से पढनें वाला भ्रमित भी होता है अतः गीता की यात्रा में होश को बनाए रखना ही गीता - ध्यान है / आइये देखते हैं गीता के कुछ सूत्रों को जिनके माध्यम से प्रभु श्री कृष्ण कहते हैं --------

गीता श्लोक –10.11 , 10.20 , 13.18 , 15.15 , 15.17

प्रभु कह रहे हैं , मैं सभीं प्राणियों के ह्रदय में स्थित हूँ , मुझसे ही स्मृति - विस्मृति हैं /

गीता श्लोक –7.8 , 7.9 , 9.16 , 9.19 , 10.21 , 15.12

यहाँ प्रभु श्री कृष्ण कह रहे हैं , अग्नि , अग्नि की तपस , सूर्य , चन्द्रमा तथा इनके प्रकाश एवं तेज , मैं हूँ /

गीता श्लोक – 7.12

यहाँ प्रभु श्री कृष्ण कह रहे हैं , तीन गुणों के भाव मुझसे हैं लेकिन मैं गुणातीत हूँ /

गीता श्लोक –7.13

यहाँ प्रभु कह रहे हैं , गुणों का गुलाम मुझ गुणातीत को नहीं समझता /

गीता की कुछ बातों को यहाँ आप के लिए दिया जा रहा है,यदि आप गीता में रूचि रखते हैं आप मेरी बातों में न उलझ कर सीधे गीता में तैरिये,गीता की ओर इशारा करना मेरा धर्म है//


==== ओम्========


Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध