श्रीमद्भागवत पुराण में कपिल मुनि का सांख्य तत्त्व ज्ञान - 1

अभीं तक हम भागवत में ब्रह्मा जी तथा मैत्रेय ऋषि के सांख्य तत्त्व ज्ञान को देखे जिसे सर्ग उत्पत्ति ज्ञान भी कह सकते हैं । ब्रह्मा जी और  मैत्रेय जी के तत्त्व ज्ञानों में मौलिक अंतर है , जिसे आप देख चुके हैं । अब हम भागवत में कपिल मुनि का तत्त्व ज्ञान देखने जा रहे हैं जिसे वे अपनीं माँ देवहूति को मोक्ष प्राप्ति हेतु दिए थे । 

ध्यान रहे कि कपिक सांख्य दर्शन के जन्मदाता हैं और उनके तत्त्व ज्ञान को सांख्य कारिकाओं के आधार पर आगे चल कर देखना भी है।

भागवत का कपिक तत्त्व ज्ञान , सांख्य कारिकाओं में दिए गए तत्त्व ज्ञान से मौलिक रूप से भिन्न है ।

आइये भागवत माध्यम से कपिल मुनि के तत्त्व ज्ञान को देखते हैं यहाँ निम्न स्लाइड के माध्यम से ⬇️




Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध