सांख्यकारिका : 55 - 60

 

सांख्यकारिका : 55 - 60 तक का सार

💐 यहाँ आप निम्न के संबंध में देख सकते हैं ...

1 - पुरुष सुख - दुःख भोक्ता है 

2 - प्रकृति से उत्पन्न 23 तत्त्व ( बुद्धि + अहँकार +11 इन्द्रियाँ + 05 तन्मात्र + पञ्च महाभूत ) पुरुष के मोक्ष के माध्यम हैं 

3 - प्रकृति पुरुष की कैवल्य दिखाने के लिए सारी रचना करती है । प्रकृति का अपना कोई स्वार्थ नहीं होता । प्रकृति उपकार करके तृप्त हो जाती है और फिर पुरुष से आकर्षित नहीं होती । 

4 - कैवल्य प्राप्त पुरुष और तृप्त प्रकृति यदि आपस में मिले तब भी सृष्टि रचना नहीं होती ।




।। ॐ ।।

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध