सांख्य कारिका : 17 - 18

 💐 कारिका : 17 - 18 का सम्बन्ध पुरुष से है ।

👌 पुरुष को ठीक - ठीक समझना , चेतन को समझना है और चेतन से जड़ को समझना  सरल होता है ।

👍 प्रकृति जड़ है , अचेतन है , प्रसवधर्मी है और पुरुष को मोक्ष दिलाने के लिए उसे आकर्षित करती है । पुरुष प्रकृति को देखना चाहता है और इस प्रकार वह प्रकृति के  जुड़ते ही स्वयं को चित्त समझने लगता है । 

💐 ध्यान रखें > कारिका : 17, 18 , 19 और 20 पुरुष को संबोधित करती हैं । और अब देखिये कारिका : 17 - 18 को



।। ॐ ।।

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध