सांख्यकारिका 49 , 50 , 51

 सांख्य कारिका : 49 , 50 और 51

कारिका : 49 , 50 और 51 में निम्न तत्त्वों को स्पष्ट किया गया है.....

1- अशक्ति के भेद

2 - तुष्टि और सिद्धि के भेद 

28 प्रकार की अशक्ति , 04 प्रकार की आध्यात्मिक तुष्टि , 08 प्रकार की बाह्य तुष्टि और 08 प्रकार की सिद्धियां हैं तथा 03 प्रकार के सिद्धियों के बाधक तत्त्व हैं ।

💐 आप पाठकों से निवेदन है कि जो बात समझ में न आये , उसे जानने के दो श्रोत हैं : पहला श्रोत है पिछली कारिकाओं की यात्रा और निकलना और दूसरा श्रोत है गूगल सर्च या फिर यू ट्यूब ।



।। ॐ ।।

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध