सांख्य कारिका : 15 - 16 हिंदी भाषान्तर

 💐सांख्य कारिका : 15 - 16 का हिंदी भाषान्तर ⬇️

व्यक्त से अव्यक्त की सोच 

👌 अव्यक्त मूल प्रकृति है ( तीन गुणों की साम्यावस्था , निष्क्रिय , जड़ , अति सूक्ष्म , सनातन और कार्य नहीं कारण है ) /

👌व्यक्त वे 23 तत्त्व हैं जो पुरुष ऊर्जा के प्रभाव में मूल प्रकृति से उत्पन्न होते हैं अर्थात महत् , अहँकार , 11 इन्द्रियां , 05 तन्मात्र और 05 महाभूत ।

★ कारिका : 15 - 16 में बताया जा रहा है कि अति सूक्ष्म मूल प्रकृति को इंद्रियों से तो पकड़ा नहीं जा सकता लेकिन उससे उत्पन्न 23 तत्त्वों को इंद्रियों से पकड़ा जा सकता है । अतः कार्य से कारण के सम्बन्ध में अनुमान प्रमाण माध्यम से जाना जा सकता है ।

// ॐ //


Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध