गीता की यात्रा

मन से निर्वाण तक

गीता में प्रभु श्री कृष्ण कहते हैं :
[क] अपरा प्रकृति के आठ तत्वों में से एक तत्त्व मन है .....
[ख] मनुष्यों में चेतना और मन , मैं हूँ .......
मनुष्य का मन एक ऐसा माध्यम है जो -----
मनुष्य जहां है , वर्तमान में , वहाँ से दो तरफ ले जा सकता है ......
* नरक की ओर ....
और
** निर्वाण की ओर ....
वह जो ....
अपनें मन की वर्तमान स्थिति को समझ गया , वह तो निर्वाण मेमन पहुँच सकता है ॥
वह जो ....
वर्तमान में अपने मन का गुलाम है , उसे तो सीधे नरक ही जाना है , ऐसा समझो ॥
गीता में प्रभु कहते हैं :
मन माध्यम से निर्वाण में पहुंचनें का केवल और केवल एक ही दिशा है ....
ध्यान / योग का .....
और न दूजा कोई ॥
आप अपानें मन को समझें और ...
यह निश्चित करे की .....
आप को किधर जाना है ॥

==== ॐ =====

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध