गीता में सांख्य शब्द भाग 5 - 6

 गीता में सांख्य शब्द का प्रयोग तो मिलता है लेकिन सांख्य के मूल सिद्धांत खोजने पड़ते हैं । कहीं - कहीं सांख्य के सिद्धांतों  की भी झलक मिलती रहती हैं लेकिन थीक वैसे वे नहीं होते जैसे सांख्य में हैं । सांख्य के सिद्धांतों को वेदांत दर्शन के आधार पर ढाल दिया गया है । 

💐 आगे चल कर जब हम गीता में सांख्य सिद्धांतों को देखेंगे तब यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो जायेगी । अभीं तो हम उन श्लोकों को देख रहे हैं जिनमें सांख्य शब्द मिलता है 

अब स्लॉड्स को देखें ⬇️



Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध