गीता तत्त्वों में कामना क्रोध अहंकार अगला सोपान


कामना क्रोध एवं अहंकार[ Desire , anger and ego – self sense ]


अगला भाग[ Next Part ]


गीता श्लोक –7.27


इच्छाद्वेषसमुत्थेन द्वंद्वमोहेन भारत /


सर्वभूतानि सम्मोहम् सर्गे यान्ति परंतप //


इच्छा , द्वेष , द्वंद्व एवं मोह अज्ञान के लक्षण हैं


desire , aversion , sense of dispute and delusion all these are the symptoms of ignorance [ Agyaana ]


ऊपर के सूत्र में प्रभु श्री कृष्ण कह रहे हैं-----


कामना [ इच्छा ] द्वेष , द्वंद्व एवं मोह से सभीं जीव सम्मोहित हैं और राजस – तामस गुणों के ये तत्त्व अज्ञान की पहचान हैं /


क्या है अज्ञान?और क्या है ज्ञान?


गीता सूत्र – 13.2 में प्रभु कहते हैं -----


जो क्षेत्र – क्षेत्रज्ञ एवं प्रकृति-पुरुष का बोध कराए वह है ज्ञान बाकी सभी अज्ञान हैं//


Through Git – Sutra 13.2 Lord Krishna says …..


The awareness of knowable , unknown , the existence and its creator is wisdom [ gyaana ] .


एक बात आप अपनी स्मृति में बैठा लें कि …...


गीता भक्ति मार्ग का श्रोत न तो है और न ही बन सकता है


गीता बुद्धि - योग का मार्ग है और -----


ऐसे लोग जिनका केन्द्र तर्क – वितर्क [ logic ] है , गीता उनकी मदद करता है /


बुद्धि योग एवं भक्ति में क्या संबंध है ?


बुद्धि - योग का फल है , परा भक्ति ; जब बुद्धि सोच – सोच कर थक कर विश्राम करनें लगती है तब भक्ति की एक किरण दिखती है स्वप्नवत , जो परा - भक्ति के द्वार को खोलती है और तब … ...


आइन्स्टाइन जैसे बुद्धि केंद्रित वैज्ञानिक बोल उठता है ----- E = M[CxC]




===== ओम्======








Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध