गीता संकेत

तस्मात् यस्य महाबाहो

निगृही तानि सर्वश:

इन्द्रियाणि इन्द्रिय – अर्थेभ्य:

तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता||


जिसके बश में उसकी इन्द्रियाँ हैं वह स्थिर प्रज्ञ योगी होता है||


A man of controlled senses is said to be settled in wisdom


यहाँ गीता तत्त्व विज्ञान में एक सौ सोलह सूत्रों को एक – एक कर के दिया जा रहा है जो

सम्पूर्ण गीता के साधना सूत्र हैं|


आप यदि गीता को अपना साधना का श्रोत बनानें के इक्षुक हो तो

इन सूत्रों में प्रभु श्री कृष्ण को देखनें के इरादे से इन से आप मैत्री स्थापित

कर सकते हैं||


==========ओम============


Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध