गीता - यात्रा

Quantum mind

क्या है क्वांटम माइंड ?

आज विज्ञान उस मोड़ पर खडा है जहां से एक तरफ प्यार दिखता है
और दूसरी तरफ वासना का आयाम स्पष्ट दिखता है ॥

आज विज्ञान जहां है वहा से एक तरफ प्रकाश और दूसरी तरफ अन्धकार स्पष्ट दीखते हैं ॥

विज्ञान की यह स्थिति है क्वांटम मेकेनिक्स ॥

क्वातम स्टेट वह स्थिति है जहां मात्र एक होता है
दुसरे के होनें की कोई गुंजाइश नहीं होती ।

साधना में एक स्थिति वह आती है
जहां .....
देह के नौ द्वार होश से बंद कर दिए जाते हैं
और
देह में जो ऊर्जा बह रही होती है उस पर गुणों की छाया नहीं
पड़ती होती
और तब ------
उस देह में स्थिति मन - बुद्धि दर्पण पर जो देखता है .....
वह होता है .....
प्रभु का प्रतिबिम्ब ॥
गुणों से अप्रभावित मन - बुद्धि के आयामको quantum state of mind कहते हैं ॥

Quantum frame of mind is that frame
where there is crystal clear image of the almighty
which could be seen but which remains unexpressible .

गीता इस अनुभूति को ब्रह्म - अनुभूति कहता है

और इस को प्राप्त करनें के लिए
ध्यान की बिधि भी देता है जिसको हम आगे चल कर देख सकते हैं ॥


==== ॐ ========

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध