सांख्य दर्शन की 72 कारिकाओं में ऐसा कौन सा अमृत छिपा है जिसे किसी न किसी रूप में अन्य दर्शन उपयोग करते हैं

शांख्य दर्शन अन्य दर्शनों से अधिक प्राचीन है , इसमें कोई संदेह नहीं । वेदांत दर्शन का प्रचार - प्रसार सांख्य को लगभग समाप्त ही कर दिया लेकिन सत्य को निर्मूल करना असंभव है । सांख्य कारिका : 3 और 22 में सर्ग उत्पत्ति रहस्य का जो संक्षिप्त विवरण दिया गया है उसे भागवत पुराण में ब्रह्मा , मैत्रेय , कपिल मुनि और स्वयं कृष्ण द्वारा भी प्रस्तुत किया गया है । भागवत में कृष्ण द्वारा कहा गया सांख्य योग पर एक पूरा अध्याय भी है लेकिन यह सांख्य वेदांत दर्शन को प्रतिविम्वित करता है । आइये ! देखते हैं सांख्य दर्शन की 72 जरिकाओं में छिपे उस अमृत कलश को जिसकी एक बूँद के लिए सभीं अभिलाषी हैं

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

गीतामें स्वर्ग,यज्ञ, कर्म सम्बन्ध

पराभक्ति एक माध्यम है