Posts

सांख्य में कारण , कार्य और करण

Image
  यहाँ सांख्य दर्शन आधारित सृष्टि रहस्य को आप देख रहे हैं ।  वेदांत दर्शन में माया - ब्रह्म , सांख्य में प्रकृति - पुरुष  रहस्य सामानांतर रहस्य हैं , केवल शब्दों में अंतर है  । श्रीमद्भागवत पुराण स्कन्ध - 2 , 3 और 11 में क्रमशः  ब्रह्मा , मैत्रेय , कपिल मुनि ( सांख्य दर्शन के आदि मुनि ) और प्रभु श्री कृष्ण की सृष्टि उत्पत्ति रहस्य को बताया गया है । भागवत में वर्णित सृष्टि रहस्य ईश्वरकृष्ण रचित सांख्य कारिकाओं में वर्णित सृष्टि रहस्य (जैसा यहाँ स्लाइड में दिखाया जा रहा है )  जैसा ही हैं लेकिन कुछ बदलाव भी देखा जा सकता है ।  अगले अंक में कारण , कार्य और दो प्रकार के करण को आप देख सकेंगे ।

सांख्य कारिका : 6

Image
ईश्वर कृष्ण कृत कुल 72 कारिकायें हैं । गीता में प्रवेश करने से पूर्व हम इन 72 कारिकाओं को ठीक से समझना चाहते हैं । इस कड़ी के अंतर्गत आज हम 6 वीं कारिका को देख रहे हैं ⤵️

सांख्य कारिका - 5 , तीन प्रमाण क्या हैं ?

Image
  कारिका - 4 में देखा गया कि किसी वस्तु / बिषय के सत्यापनको निश्चित करानें के उपाय को प्रमाण कहते हैं । प्रमाण 03 प्रकार के हैं । पहला प्रत्यक्ष प्रमाण प्रायः सभीं दर्शनों द्वारा मान्य है ।  तीसरे प्रमाण - आप्त वचन जे सम्बन्ध में पहले बताया जा चुका है , और अब ... दूसरा अनुमान प्रमाण 03 प्रकार का बताया गया है । यहाँ देखिये ⬇️ इस नीचे दी गयी स्लाइड को ....

सांख्य में प्रमाण क्या है ? भाग - 1

Image
  प्रमाण अर्थात जानने का माध्यम या श्रोत क्या है ? अगले अंक में देखिये अन्य भारतीय दर्शनों के विचार , प्रमाण के सम्वन्ध में पर अभीं सांख्य कारिका - 4 में देखिये प्रमाण के सम्बन्ध में कुछ बातें ⬇️

तन्मात्र , महाभूत और इन्द्रिय सम्बन्ध

Image
  सांख्य कारिका - 3 के आधार  पर  महाभूत , तन्मात्र और इंद्रियों के पारस्परिक सम्बन्ध को यहाँ दिखाने का प्रयत्न किया गया है । // ॐ //

सांख्य कारिका - 3 भाग - 2

Image
 

सांख्य कारिका - 3

Image