मूर्तियोंके प्रकार
सन्दर्भ : भागवत : 11.27+12.20 <> मूर्तियाँ पूजा करनें की दृष्टि से 08 प्रकार की कही गयी हैं :----- * पत्थर की * लकड़ी की * धातु की * मिटटी या चन्दन की * चित्रमयी * बालू या रेत की * मणि की * मन मयी । # इन मूर्तियों को दो भागों में विभक्त करते हैं । 1- चल मूर्ति 2- अचल मूर्ति 1- चल मूर्ति : ऐसी मूर्तियोंका प्रतिदिन आवाहन - विसर्जन करनें और न करनेंका विकल्प है । 2- अचल मूर्ति : अचल मूर्तियोंका प्रति दिन आवाहन - विसर्जन नहीं करना चाहिए । # बालू या रेतकी मूर्तिका प्रति दिन आवाहन - विसर्जन करना अनिवार्य है । # मिटटी , चन्दन , चित्र मयी मूर्तियोंको स्नान करना वर्जित है केवल मार्जन करना चाहिए । ~~~ ॐ ~~~