Posts

गंगा रहस्य

Image
  गंगा रहस्य ⤵️ ऋग्वेद और गंगा  👉 ऋग्वेद का जन्म स्थान सप्त सिंधु क्षेत्र माना जाता है और इसकी भाषा संस्कृत न हो कर ऋग्वेदी भाषा है जिसका सम्बन्ध ईरानी भाषा से रहा होगा । सप्त सिंधु की भौगोलिक स्थिति का कोई पता नहीं लेकिन इस क्षेत्र का संबंध ईरान के पूर्वी भाग , अफगानिस्तान और सिंध घाटी की सभ्यता से रहा होगा । 👉 ऋग्वेदकी सर्व पवित्र नदी सरस्वती है । 👉ऋग्वेद में गंगा शब्द एक बार और यमुना शब्द 03 बार आया है ।  👉 ऋग्वेदमें चावल या धान ( paddy ) शब्द नहीं है जबकि गंगा क्षेत्र कृषि दृष्टि से चावल प्रधान क्षेत्र है। इस बातसे यह स्पष्ट होता है कि ऋग्वेद काल के ऋषियों का फैलाव सप्त सिंधु क्षेत्र तक सिमित रहा होगा । श्रीमद्भागवत पुराण   आधारित गंगा  रहस्य  संदर्भ > भागवत स्कंध : 3 + 5 + 6 + 8 + 9 ● प्रलय के समय जब पृथ्वी जलमग्न थी उस समय ब्रह्मा जी अपने  पुत्र पहले मनु को प्रजा वृद्धि हेतु आदेश देते हैं । मनु जी कहते हैं , पिता श्री ! आपके आदेश का पालन करना मेरा धर्म है लेकिन प्रजा रहेगी कहाँ ? प्रजा के निवास के लिए पृथ्वी चाहिए। आदि मनु की बात पर ब्रह्मा जी सोच ही रहे थे कि उ