गीता में सांख्य शब्द भाग 9 - 10

 श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय : 13 श्लोक 19 - 20 के सम्बन्ध में यहाँ 02 स्लाइड्स दी जा रही हैं । इन दो श्लोकों का सीधा संबंध सांख्य दर्शन से है जिनमें क्रमशः प्रकृति - पुरुष के मौलिक गुणों को बताया जा रहा है और यह भी बताया जा रहा है कि कार्य - करण प्रकृति मूलक हैं ।

सांख्य दर्शन में सर्ग उत्पत्ति सन्दर्भ में प्रकृति - पुरुष के अलावा तीन और शब्द ऐसे हैं जो हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं और

वे हैं कार्य , कारण और करण ।

💐नीचे दी जा रही दो स्लाइड्स को ध्यान से देखें और समझें जिनमें प्रकृति , पुरुष कार्य , दो प्रकार के कारण और दो प्रकार के करण को स्पष्ट किया जा रहा है ।

।। ॐ ।।


Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है