Posts

Showing posts with the label एक soch

गीता अमृत - 90

समझिये ----- ## अपनी औलाद को उठाते - उठाते मनुष्य स्वयं झुक जाता है ## जिस बच्चे को उंगली पकड़ कर चलना सिखाया , उसकी उंगली पकड़ कर चल रहे हैं ## सभी अपनें बच्चे को अपने इशारे पर चलानें का प्रयाश करते हैं लेकीन अंत में उसके इशारे पर चलना पड़ता है $$ माँ का बंधन जब कुछ ढीला होनें लगता है , पत्नी की डोरे में उलझना होता है $$ जब अपनें बेगाना समझनें लगें तब प्रभु को पकड़ना चाहिए $$ जब सभी सहारे मिथ्या से दिखनें लगें , प्रभु को सहारा बनाना चाहिए ** जीवन को छोटी - छोटी बातों से प्रभावित न होनें दो ** जीवन प्रभु का प्रसाद है , इसे ब्यर्थ में न जानें दो ** आप जिसको चाहते हैं , वह आप को भी चाहे , यह जरुरी नहीं लेकीन चाह एक मजबूत बंधन है ++कौन है किसका की सोच आगे नहीं चलनें देती , और कौन है सब का - की सोच पीछे नही जानें देती ===== ॐ ======