Posts

Showing posts with the label सुख

गीता अमृत - 63

किसी का सुख किसी का दुःख है गीता श्लोक - 18.36 - 18.39 में परम श्री कृष्ण कहते हैं .... गुणों के आधार पर तीन प्रकार के लोग हैं और उनका अपना - अपना सुख - दुःख हैं । [क] तामस सुख क्या है ? गीता श्लोक - 18.३९ मोह , भय एवंआलस्य से मिलनें वाला सुख , तामस - सुख है । [ख] राजस सुख क्या है ? गीता 18.38, 2.14, 5.22 इन्द्रिय सुख राजस सुख है , जिसमें दुःख का बीज होता है । राजस सुख अल्प समय का होता है जो भोग के समय सुख सा लगता है लेकीन इस सुख का परिणाम दुःख होता है । [ग] सात्विक सुख क्या है ? गीता श्लोक - 18.36 -18.37, 6.42, 7.3, 12.5, 14.20, 6.29 - 6.30, 9.29 सात्विक सुख इन्द्रिय सुख नहीं है , यह तो साधना का फल है जहां तक पहुंचनें में बहुत अवरोध हैं । जब तन , मन में कोई चाह न रह जाए , जो मिल रहा हो उसमें ही तृप्त रहे, हर पल प्रभु में गुजरें तब वह ब्यक्ति सात्विक सुख में होता है । कहना आसान , सुनना और आसान लेकीन होना अति कठिन है । जब तक कोई स्वयं को बदलता नहीं तब तक सात्विक ऊर्जा प्राप्त करना अति कठिन ही होगा । * पैसे से यदि भक्ति मिले .... * पैसे से यदि भगवान् मिले ..... * भोग में यदि भगवा