सांख्य में कार्य , कारण और करण भाग : 03

 

सांख्य दर्शन में कार्य , कारण और करण

~~ भाग : 03 ~~

# पुरुष न कार्य है , न कारण है और न करण है ।

# प्रकृति कारण है ।

# 13 करण हैं ; 11 इन्द्रियाँ और बुद्धि +अहँकार 

# मन , बुद्धि और अहँकार अंतःकरण हैं ।

# 05 ज्ञान इन्द्रियां और 05 कर्म इन्द्रियां बाह्य करण हैं।

# बुद्धि , अहँकार और तन्मात्र कारण - कार्य   दोनों हैं ।

# पञ्च महाभूत केवल कार्य हैं ।

#शेष नीचे स्लाइड में देखते हैं ⬇️



Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है