गीता नें सांख्य शब्द का प्रयोग भाग 1-2
श्रीमद्भगवद्गीत में सांख्य शब्द का प्रयोग भाग : 1 - 2
💐 पहले सांख्य दर्शन की 72 कारिकाओं से परिचय कराया गया था जिससे हमें मूल सांख्य सिद्धांतो का पता चल सके। अब हम श्रीमद्भगवद्गीत में सांख्य शब्द और सांख्य सिद्धांतों को देखने जा रहे हैं ।
👌 इस प्रयास में पहले हम गीता के ऐसे श्लोकों को देखने जा रहे हैं जिनमे सांख्य शब्द का प्रयोग हुआ है । आगे चल कर इन श्लोकों के भवार्थों की भी देखा जाएगा और गीता में सांख्य सिद्धांतो के प्रयोग को भी देखेंगे ।
अब दो स्लॉड्स को ध्यान से देखते हैं 🔽
Comments