गीता में सांख्य शब्द का प्रयोग भाग 3 - 4
गीता में सांख्य शब्द का प्रयोग
भाग - 3 , भाग - 4
गीता श्लोक : 2.39
अब हम गीता श्लोक : 2.39 में किये गए सांख्ये शब्द पर सोचते हैं ।
ध्यान रखना होगा कि गीता में माया , आत्मा - परमात्मा और प्रकृति - पुरुष शब्दों का प्रयोग किया गया है जबकि माया , आत्मा और परमात्मा वेदांत दर्शन के तत्त्व हैं और प्रकृति - पुरुष सांख्य दर्शन के मूल तत्त्व हैं ।
⬇️ अब देखते हैं निम्न 02 स्लाइड्स को
Comments