सांख्य दर्शन में प्रकृति भाग - 3

सांख्य दर्शन में प्रकृति रहस्य भाग - 03

💐ईश्वर कृष्ण रचित सांख्य दर्शन की 72 कारिकाओं में 26 कारिकाओं का सीधा संबंध प्रकृति - पुरुष से हैं ।

★इन कारिकाओं में प्रकृति से सम्बंधित पिछली दो स्लाइड्स में कुछ बातें देखी गईं और शेष बातों के लिए अब हम तीसरी स्लाइड को देखने जा रहे हैं ।

जड़ प्रकृति पुरुष की ऊर्जा के प्रभाव में आ कर ज्ञान प्राप्त करती है और अपनें 23 तत्त्वों और 07 भावों से मुक्त हो कर आवागमन से मुक्त हो कर अपनी मूल स्वभाव में लौट आती है । प्रकृति की मूल अवस्था 03 गुणों की साम्यावस्था है ।

प्रकृति से सम्बंधित यह आखिरी स्लाइड है , अगले अंक से हम पुरुष के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे । 


Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है