श्रीमद्भागवत पुराण में सांख्य भाग - 01
श्रीमद्भगवद्गीता में सांख्य सम्बंधित 18 श्लोकों को देखने के बाद अब हम श्रीमद्भागवत पुराण के 18,000 श्लोकों में से उन - उन सन्दर्भों को एकत्रित करने का प्रयश कर रहे हैं जिनका सीधा संबंध सर्ग उत्पत्ति या सृष्टि विकास या तत्त्व ज्ञान से सम्बन्ध है ।
यहाँ भाग - 01 में एक तालिका में श्रीमद्भागवत पुराण में ब्रह्मा , ऋषि मैत्रेय , कपिल मुनि और प्रभु श्री कृष्ण द्वारा सांख्य योग सम्बंधित सन्दर्भों को दिखा रहे हैं । इन सत् पुरुषों द्वारा व्यक्त सांख्य योग विस्तार को आगे के अंकों में देखा जा सकता है।
Comments