ईश्वर कौन है ? पतंजलि के शब्दों में

 पतंजलि ईश्वर को परिभाषित कर रहे हैं , देखिये इस दी गयी स्लाइड में ।

पतंजलि योग सूत्र पूर्ण रूप से सांख्य आधारित हैं लेकिन 25 वें तत्त्व पुरुष के अंतर्गत पुरुष विशेष के रूप में ईश्वर तत्त्व को जोड़ने के कारण पतंजलि योगदर्शन आस्तिक दर्शन बन गया जबकि सांख्य को नास्तिक -  अनैश्वर दर्शन के रूप में देखा गया ।



Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है