ईशोपनिषद् श्लोक - 4

 


ईशोपनिषद् श्लोक :04

श्लोक : 4 का सार

# ब्रह्म स्थिर भी है और मनसे भी अधिक तीब्र 

गतिमान भी है । 

# उससे उपजी वायु कर्म करने की ऊर्जा देता है ।

यहाँ गीता के निम्न सूत्रों को भी देखें⬇️

◆ तीन गुण प्रभु से हैं लेकिन प्रभु गुणातीत हैं और गुणों के भावों में प्रभु नहीं होते ।

 कर्म करता गुण हैं और करता भाव अहँकार की उपज है ( गीता : 3.5 , 3.27 , 2.28 , 14.10 )। 

◆ क्रियायोग में  पूरक , कुम्भक और रेचक माध्यसे राजस - तामस गुणों को शांत किया जाता है और सात्त्विक गुण को ऊपर उठाया  जाता है । 

◆ जब एक गुण प्रभावी रहता है तब अन्य दो शांत रहते हैं । एक गुण अन्य दो को दबा कर ऊपर उठता है ।

● जो गुण प्रभावी होता है , उसके अनुसार कर्म होता है ।

~~◆◆ ॐ ◆◆~~21 अक्टूबर

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है