ईशोपनिषद् का सूत्र - 01

 


ईशोपनिषद् श्लोक :01

ईशोपनिषद्  में कुल 18 श्लोक हैं । उपनिषदोंके ऋषि ज्ञेयसे अज्ञेय , प्रकृतिसे पुरुष , दृश्य वर्गसे अदृश्य और साकारसे निराकार ब्रह्मकी अनुभूति कराने हेतु  वेदोंके सार तत्त्बोंसे उपनिषदोंका निर्माण किये ।

ईसोपनिषद् के पहले श्लोक में ऋषि भोग में लिप्त मनुष्य को जगानेके लिए कह रहे हैं - " तेन त्यक्तेन भुञ्जिथा … "

भोगसे योग , योग में ब्रह्मकी अनुभूतिके किये ईशोपनिषद् का यह मंत्रांश पर्याप्त है ।

ऋषि कह रहे हैं , " भोगों ,  खूब भोगों पर भोगकाल में भोग - त्यागकी सोचको बनाये रखना , क्योंकि भोगत्याग के बिना तुम अपनें मूल स्वाभावसे दूर ही रहोगे ।।ॐ ।।

श्लोक : 1 का सार

सर्व व्याप्त प्रभु हैं / भोग में भोग त्याग की सोच उपजनी चाहिए और पराये धन पर दृष्टि केंद्रित नहीं होनी चाहिए ।

~~◆◆ ॐ ◆◆~~ 11 अक्टूबर




Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है