सांख्य कारिका 29 - 30

 सांख्य कारिका 29 - 30

💐 करण दो प्रकार के हैं - बाह्य करण और अंतः करण।

> 10 इंद्रियों को बाह्य करण और मन , बुद्धि एवं अहंकार को अंतः करण कहते हैं ।

💐 वह इन्द्रिय जो अंतःकरण से संयुक्त हो जाती है , उसे चतुष्टय इन्द्रिय कहते हैं ।

👌देह में निम्न 10 प्रकार की वायु होती है 👇

1 - हृदय में प्राण 2 - गुदा में अपान 3 - नाभि में सामान

4 - कंठ में उदान 5 - देह में व्यान 6 - वमन नाग वायु से है

7 - उन्मीलन कूर्म वायु से 8 - कृकल वायु क्षुधाकारक है

9 - जम्हाई देवदत्त वायु से है 10 - धनंजय वायु सर्वव्यापी है जो मृत्यु पर्यंत भी कुछ समय तक देह में रहता है ।

💐 अब देखते हैं कारिकाओं में 👇



।। ॐ ।।

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है