योग क्या है ? भाग : 26 , अष्टांगयोग में यम - नियम
योग क्या है ? भाग : 26
अष्टांगयोग के अंग यम - नियम क्रमशः
योग क्या है ? इस श्रंखला के अंतर्गत सातवें प्रकार के योग अष्टांग योग को हम यहाँ समझ रहे हैं । अष्टांगयोगके 08 अंगों में प्रथम दो अंग क्रमशः यम और नियम हैं।
यम अर्थात अभ्यास करनें के तत्त्व और नियम अर्थात पालन करने के तत्त्व ।
श्रीमद्भगवद्गीत में प्रवेश करने से पहले प्रकृति - पुरुष रहस्य को समझना आवश्यक है और प्रकृति - पुरुष रहस्य के लिए सांख्य योग की 72 कारिकाओं को समझना पड़ेगा ही तथा सांख्य सिद्धांतोंकी गूढ़ता को बिना पतंजलि योग सूत्रों को समझे , संभव नहीं अतः पतंजलिके 195 सूत्रों को ठीक - ठीक समझना भी जरुरी है ।
गीता तत्त्व ज्ञान के अंतर्गत गीता में प्रवेश से पहले पतंजलि और सांख्य को हम समझना चाह रहे हैं ।
आइये ! अब हम यम - नियम के अगले अंक को देखते हैं⬇️
Comments