पतंजलि का अष्टांग योग भाग - 1

योग क्या है ? 

इस श्रंखला के अंतर्गत आज हम इसके 22 वें भाग में पतंजलि के अष्टांगयोग को पतंजलि के 195 सूत्रों के माध्यम से व्यक्त करने का प्रयाश कर रहे हैं ।

यहाँ जो भी दिया जा रहा है , उसमें हमारा कुछ नही , ऋषि द्वारा दिए गए सूत्रों को हिंदी भाषान्तर के अंतर्गत यथार्थ रूप में रखने का यह केवल एक छोटा सा प्रयाश भर है । यदि कहीं कोई त्रुटि दिखे तो मुझे क्षमा करें ⬇️


// ॐ //

Comments

Popular posts from this blog

क्या सिद्ध योगी को खोजना पड़ता है ?

पराभक्ति एक माध्यम है

मन मित्र एवं शत्रु दोनों है