योग क्या है भाग - 15 में भक्तियोग भाग - 7
भक्ति , वैराग्य और ज्ञान के सम्बन्ध को ठीक -ठीक बुद्धि में बैठने के लिये देखें , इस समीकरण को ⤵️
अन्य साधनाओं और भक्ति में क्या फर्क है ? अन्य साधनों में देह में स्थित परम ऊर्जा मूलाधार चक्र से ऊपर आज्ञा चक्र की ओर ऊपर उठती है और भक्ति में यह ऊर्जा हृदय चक्र से चल कर विशुद्ध चक्र , आज्ञा चक्र और अंततः सहस्त्रार चक्र के माध्यम से अपनें मूल श्रोत से जा मिलती है । देखिये यहाँ निम्न स्लाइड को ⤵️
Comments