सांख्य दर्शन में कपिल का तत्त्व ज्ञान
पिछले अंक में कपिल का भागवत आधारित तत्त्व ज्ञान देखा गया और आज हम उसी ज्ञान को सांख्य कारिकाओं के आधार पर देख रहे हैं ।
तत्त्व ज्ञान भागवत और सांख्य कारिकाओं दोनों में कपिल मुनि का ही है लेकिन दोनों मूलतः भिन्न हैं , ऐसे कैसे हो सकता है !
कपिल मुनि को सांख्य दर्शन के जन्म दाता के रूप में देखा जाता है और उनका सर्ग उत्पत्ति सिद्धान्त कुछ बदलाओं के साथ सभीं पुराणों में दिया गया है ।
कपिल पहले मनु की पुत्री देवहूति और कर्मद ऋषि के पुत्र हैं। कर्मद ऋषि ब्रह्मा जी की छाया से पैदा हुए थे और विदुसर पर उनका आश्रम हुआ करता था जो तीन तरफ से सरस्वती नदी से घिरा हुआ होता था।
अब देखें स्लाइड्स ⬇️
Comments