वेद जिज्ञासा - 01
वेद जिज्ञासा के अंतर्गत वेदों से सम्बंधित छोटी - छोटी ऐसी जानकारियाँ देने का यत्न किया जाएगा जिनसे बुद्धि में एक निर्मल ऊर्जा का संचार हो सके जो देह में स्थित देहि ( जीवात्मा ) और ब्रह्म से एकत्व स्थापित कराने में सक्ष्म है ।
भागवत पुराण में बताया गया है कि ......
सतयुग में ओंकार एक वेद था , नारायण एक देवता थे और चार (ब्राह्मण , क्षत्रिय , वैश्य और शूद्र ) वर्ण नहीं एक वर्ण था - हंस ।
अब निम्न स्लाइड को देखते हैं ⬇️
Comments